गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का कार्य समय से पूर्ण न करने पर ठेकेदार के खिलाफ 116 लाख का जुर्माना लगाया गया है। लोक निर्माण विभाग पोखरी के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं बीएम/एसडीबीसी से डामरीकरण के लिए आरजी बिल्डवेल इंजीनियर्स लिमिटेड के साथ अनुबंध किया गया था। अनुबंध के अनुसार कार्य प्रारंभ की तिथि 30 अगस्त 2022 और कार्य समाप्ति की तिथि 29 फरवरी 2024 थी। लेकिन अभी तक सुधारीकरण कार्य की प्रगति बहुत कम है। इस बारे में संबंधित ठेकेदार को बार-बार पत्राचार करने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। अनुबंध के अनुसार कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध 116 लाख का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही अधीक्षण अभियंता, 7वां वृत्त, लोनिवि गोपेश्वर की ओर से संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
More Stories
SGRRU की एनसीसी कैडेट आकृति रावत ने गणतंत्र दिवस पर बढ़ाया प्रदेश का मान, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने 51000 रुपए का चेक प्रदान कर किया सम्मानित
ताइक्वाडों में नवयुग ने लहराया परचम
चमोली : जनपद को मिले 28 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम