गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग के अंतर्गत गौचर के भट्टनगर में अनाधिकृत रूप से संचालित होंडा शोरूम को सीज कर दिया है। भट्टनगर में बिना अनुमति के होंडा शोरूम का संचालन चल रहा था।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर शोरूम पर छापा मारा गया। जिसमें शोरूम संचालन की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। साथ ही इस शोरूम से वर्तमान तक कोई भी टैक्स जमा नहीं कराया गया है। इसके अतिरिक्त इस शोरूम में मानकों के अनुसार सुविधाएं भी नहीं मिली हैं। परिवहन अधिकारी ने अवैध रूप से संचालित इस शोरूम में मिले 11 दोपहिया वाहनों सहित शोरूम को सीज कर दिया है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित शोरूम की जांच की जाए और अवैध रूप से शोरूम का संचालन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। किसी भी दशा में बिना अनुमति के शोरूम का संचालन न हो।
More Stories
डीएम आशीष भटगाई ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण
कपकोट-पोथिंग मोटर मार्ग अवरुद्ध, डीएम आशीष भटगांई के निर्देश पर एसडीएम अनिल सिंह रावत ने किया स्थलीय निरीक्षण, तत्काल खुलवाने के दिए निर्देश
बागेश्वर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, डीईओ आशीष भटगाई ने दिए निर्देश