बागेश्वर : कपकोट नगर पंचायत चुनाव के संबंध में सामान्य प्रेक्षक के आदेश पर आयोजित बैठक में अधिकारियों का समय पर न पहुंचने व अनुपस्थित रहने पर प्रेक्षक ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक में अनुपस्थित रहने पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता व सेक्टर मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी को लिखा है।
शनिवार को कपकोट नगर पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा के संबंध में सामान्य प्रेक्षक नरेंद्र सिंह ने बैठक आयोजित की थी। बैठक में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपस्थित नहीं हुए जबकि सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता व सेक्टर मजिस्ट्रेट देरी से पहुंचे। जिस पर सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी कपकोट व रिटर्निंग अधिकारी को दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन