बागेश्वर : शुक्रवार की रात्रि उत्तरायणी मेले में होटल का वायरल वीडियो होने के बाद जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा संबंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कल ही आरोपियों को हिरासत में लिया तथा मुकदमा पंजीकृत किया। इधर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब