टनकपुर/चम्पावत : एसपी अजय गणपति के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में नशामुक्त अभियान के क्रम मे टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत 18.18 ग्राम हेरोइन के साथ 02 अभियुक्त किये गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर व प्रभारी थाना टनकपुर के निर्देशन मे थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत मनिहार गोठ अंडर पास से दो व्यक्तियों देवेन्द्र जोशी पुत्र राजेंद्र जोशी निवासी ग्राम तरगुन सुरौली जिला पिथौरागढ़ उम्र-25 वर्ष के कब्जे से कुल शुद्ध वजन 13.86 ग्राम अवैध स्मैक व अविनाश पुत्र नन्दन सिंह निवासी दिगरा मुवानी थाना थल जिला पिथौरागढ़ उम्र 27 वर्ष के कब्जे से शुद्ध वजन 4.32 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। जिस संबंध मे थाना टनकपुर में एफ0आई0आर0न0-15/2025 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस टीम
- राकेश सिंह उपनिरीक्षक थाना टनकपुर
- हे0का0 91 कमल कुमार थाना टनकपुर
- का0 05 नासिर थाना टनकपुर
- हेड का0 उमेश राणा
अभियुक्त से कुल बरामदा माल
- कुल शुद्ध वजन 18.18 ग्राम अवैध हेरोइन कीमती 54540/ रूपये
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप