चम्पावत : पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों/ एसओजी/ एएनटीएफ को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में 05 फरवरी 2025 को जनपद चंपावत के चौकी चल्थी कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत निर्मल सिंह लटवाल , चौकी प्रभारी चल्थी कोतवाली चंपावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी चल्थी क्षेत्र अंतर्गत अभियुक्त शारिक पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी 533बी हाजियापुर वारिश गली पुराना शहर थाना बारादरी बरैली , उम्र 26 वर्ष, के कब्जे से 200 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त संबंध में थाना बनबसा में मुकदमा अपराध संख्या 08/2025 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह चरस पीने का आदी है वह लोहाघाट क्षेत्र से चरस ख़रीद कर लाता है और उसे ऊँचे दामों में बेचता है व स्वयं भी पीता है!
पुलिस टीम
- बच्ची सिंह बिष्ट -वरिष्ठ उप0 नि0 कोतवाली चम्पावत
- उ0नि0 निर्मल सिंह
- है0का0 भुवन लाल
- है0का0 देवेंद्र पवार
- का0 प्रकाश शर्मा
- का0 विनोद जोशी साइबर सेल चम्पावत
More Stories
शैक्षिक भ्रमण : SGRR यूनिवर्सिटी के छात्रों ने AIIMS ऋषिकेश का किया दौरा
Just An idea can change your life : यह कहावत हुई सार्थक, “राष्ट्रपति आशियाना’’ पब्लिक पार्क में महामहिम से मिली स्वीकृति
सतत अनुसंधान एवं नवाचार में चुनौतियां व अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में सतत, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वैज्ञानिकों को किया सम्मानित