कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने 92 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में कई माह से फरार चल रहे एक और सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून 24 को कोटद्वार निवासी तृप्ति नेगी द्वारा एक को-ऑपरेटिव संस्था के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कोटद्वार कोतवाली में दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने एक युवती व महिला समेत पांच आरोपियों को पिछले वर्ष 28 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी चन्दन राम राज पुरोहित पुलिस को बार बार चकमा दे रहा था। गुरुवार को पुलिस द्वारा आरोपी चन्दन राम राज पुरोहित को दिल्ली स्थित शास्त्रीनगर में किराये के घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त