ऋषिकेश /देहरादून: ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल की बीच खेल प्रतियोगिताओं ने खेल प्रेमियों और पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। देश भर से आए बेहतरीन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों का अनुभव कराया।
ऋषिकेश, जो अपनी आध्यात्मिकता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है, इन प्रतियोगिताओं के लिए एक आदर्श स्थल साबित हुआ। गंगा नदी के किनारे बसे शिवपुरी में खेल आयोजन ने खिलाड़ियों को अद्वितीय वातावरण में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर दिया। खेल प्रेमियों और पर्यटकों ने इस अद्भुत संगम का भरपूर आनंद उठाया।
इस आयोजन के चलते ऋषिकेश का पर्यटन उद्योग भी चमक उठा। देशभर से आए खिलाड़ी और उनके समर्थक शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाते दिखे। लक्ष्मण झूला, राम झूला, त्रिवेणी घाट और गंगा आरती जैसी प्रसिद्ध जगहों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई।
राष्ट्रीय खेल की इस रोमांचक प्रतियोगिता ने खेलों के प्रति नई ऊर्जा भरी। दर्शकों ने जहां अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया, वहीं प्रतिभागियों ने भी अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन ने न सिर्फ ऋषिकेश को खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया, बल्कि यहां के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयां दीं।
More Stories
शैक्षिक भ्रमण : SGRR यूनिवर्सिटी के छात्रों ने AIIMS ऋषिकेश का किया दौरा
Just An idea can change your life : यह कहावत हुई सार्थक, “राष्ट्रपति आशियाना’’ पब्लिक पार्क में महामहिम से मिली स्वीकृति
सतत अनुसंधान एवं नवाचार में चुनौतियां व अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में सतत, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वैज्ञानिकों को किया सम्मानित