कोटद्वार । गुरुवार को कोतवाली कोटद्वार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मनोज रावत, उम्र 40 वर्ष,निवासी- जल निगम एमकेवीएन स्कूल के पास कोटद्वार के द्वारा अपनी पत्नी शशि देवी,उम्र-32 वर्ष का गला घोंटा गया। जिसे बेस अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर द्वारा शशि देवी को मृत घोषित कर दिया गया साथ ही मनोज रावत द्वारा भी चाकू से अपने गले पर वार किया गया है। जिसके कारण उसका उपचार कोटद्वार बेस अस्पताल में किया जा रहा है डॉक्टरों द्वारा मनोज रावत की हालत अभी खतरे से बाहर बतायी गयी है। मृतका शशि देवी के पिता सतपाल सिंह की तहरीर के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मनोज रावत के विरूद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा पंचायतनामा के साथ-साथ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मामले की गहन जांच की जा रही है।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य