कालागढ़। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कालागढ़ उपनिवेश के मुख्य मार्ग पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भाजपा नेता एवं समाजसेवी योगेश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया था। पत्र में बताया गया कि दीपावली के बाद से ही इस क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। खासकर, यह इलाका जंगली और हिंसक जानवरों की आवाजाही वाला क्षेत्र है, जिससे अंधेरे में लोगों को खतरा बना रहता है।
“महाशिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बढ़ी चिंता”
इसके अलावा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर चिल्लरखाल – कालागढ़ – रामनगर मार्ग पर कांवड़ यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है और कावंड़ यात्री रात्रि विश्राम हेतू कालागढ़ में रुकते है । ऐसे में सड़क पर अंधेरा रहने से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई गई है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को निर्देश दिया कि स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएं और इन्हें सुचारू रूप से संचालित रखा जाएं, ताकि आम जनता और कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्ट्रीट लाईट चालू होने से कालागढ़ उपनिवेश के निवासियों और शिवरात्रि पर कांवड श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य