हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें उठती देख इलाके में हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए।
दमकल विभाग और पुलिस ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इसके बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद देर रात तक आग पर काबू पाया गया।
लाखों का नुकसान, जांच जारी
बताया जा रहा है कि इस आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

More Stories
गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के लिए तैयार हो रही है सूचना विभाग की आकर्षक झांकी, राज्य की 25 साल की विकास यात्रा एवं शीतकालीन धार्मिक यात्रा व पर्यटन है झांकी की प्रमुख विषयवस्तु
अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दून विश्वविद्यालय में ‘एनालिसिस और पीडीई’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक नागरिक, विशेषकर बालिकाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण – सुलेखा सहगल