देहरादून : उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। वर्तमान में आनंद वर्धन अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बता दें कि, वर्तमान सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में एक अप्रैल से वह मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे। जारी आदेश में लिखा है कि, ‘शासन द्वारा कार्यहित में आपको (आईएएस आनंद वर्धन) दिनांक एक अप्रैल, 2025 से मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है। कृपया तदनुसार नवीन पदभार ग्रहण करने का कष्ट करें।’
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में हरिद्वार में विशाल स्वच्छता अभियान, कांवड़ यात्रा के बाद जनभागीदारी से चमका शहर
डीएम नितिका खंडेलवाल ने सुमन पुस्तकालय का निरीक्षण, सफाई एवं सुव्यवस्था के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम नितिका खण्डेलवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत विकासखण्ड नरेंद्रनगर का किया स्थनीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश