नई दिल्ली : रसोई गैस अब और महंगी हो गई है। केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और सब्सिडी के दबाव के चलते यह कदम उठाना पड़ा है।
आम आदमी के लिए ये फैसला सीधा उनके बजट पर असर डालेगा। खाने की थाली अब पहले से ज़्यादा महंगी पड़ सकती है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लिए यह एक और झटका साबित हो सकता है।
विपक्षी दलों ने इस फैसले की आलोचना शुरू कर दी है। कुछ नेताओं ने इसे जनता के साथ धोखा बताया है और केंद्र सरकार से तत्काल बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की है।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित