केदारनाथः केदारनाथ धाम में आज एक बड़ा हादसा टल गया है। जब एक हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान फिसलकर ज़मीन पर जा गिरा। हादसे में हेलिकॉप्टर को गंभीर क्षति पहुँची है, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हेलिकॉप्टर एक निजी एविएशन कंपनी का था। और मेडिकल सेवा के तहत AIIMS ऋषिकेश में अनुबंधित था, और आज यह डाक्टरों की टीम को लेकर केदारनाथ पहुंचा था। लैंडिंग के वक्त हैलीपैड के पास संतुलन बिगड़ने से वह पास की ढलान पर पलट गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और तीर्थयात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और हेलीकॉप्टर ऑपरेटर की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पायलट और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रारंभिक जांच में तकनीकी गड़बड़ी और मौसम की भूमिका की संभावना जताई जा रही है।
ADM रुद्रप्रयाग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें हेलिकॉप्टर ज़मीन पर क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा दिखाई दे रहा है और आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत