गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रभारी मंत्री डा. धनसिंह रावत के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर शौर्यगाथा तिरंगा यात्रा निकाली।
शनिवार को भाजपा ने बस स्टैंड पर एकत्रित होकर भारत माता के नारे लगाये। इस दौरान वीर जवानों की शौर्यगाथा को नमन किया गया। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व की सराहना की गई। शौर्य सम्मान यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग करते हुए वंदेमातरम व भारत माता की जय के नारे लगाए। यह यात्रा बस स्टेशन से मंदिर प्रागंण तक गई। इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, दायित्वधारी हरक सिंह नेगी, डीसीबी के पूर्व चैयरमैन गजेंद्र रावत, कार्यालय प्रभारी विनोद कनवासी, मोहन नेगी, वीरेंद्र असवाल, मनोज भंडारी समेत तमाम भाजपाइ और छात्र-छात्राएं यात्रा शामिल रहे।
More Stories
लापता चरवाहा सुनील मिला मृत
निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें चुनाव – डीएम स्वाति एस. भदौरिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश, चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने की दी हिदायत