रूद्रप्रयाग: पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री मद्महेश्वर धाम हेतु प्रस्थान हुई पूजा-अर्चना विधि-विधान से केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग ने चलविग्रह डोली को श्री मद्महेश्वर हेतु प्रस्थान करवाया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा हक हककहूकधारी एवं तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष बुधवार 21 मई पूर्वाह्न 11. 30 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि- विधान से खुलेंगे ।श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा भगवान मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने के अवसर हेतु तैयारियां की गयी है श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्यरूप से फूलो से सजाया गया है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीते कल रविवार 18 मई को श्री मद्महेश्वर जी की चलविग्रह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ परिसर में विराजमान हो गयी। आज 19 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रथम पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी प्रवास हेतु प्रस्थान हुई है। कल 20 मई द्वितीय पड़ाव गौंडार प्रवास रहेगा तथा 21 मई सुबह को श्री मद्महेश्वर पहुंचेगी एवं इसी दिन बुधवार 21 मई को कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11.30 बजे द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट खुलेंगे।
आज भगवान मद्महेश्वर जी की डोली के श्री प्रथम पड़ाव रवाना होने के अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग सहित बीकेटीसी पूर्व सदस्य शिवसिंह रावत,वरिष्ठ पुजारी शिवशंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग, श्री मद्महेश्वर के पुजारी शिवलिंग स्वामी, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी,श्री ओंकारेश्वर मंदिर प्रभारी रमेश नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता देवानंद गैरोला भंडार प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी, पंच गौंडारी हक-हकूकधारी, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित,देवरा प्रभारी देवेंद्र पटवाल,डोली प्रभारी दीपक पंवार,विदेश शैव, प्रेम सिंह रावत, नवीन शैव, वीरेश्वर भट्ट आदि मौजूद रहे।
More Stories
देहरादून डीएम सविन बंसल को “लोकरत्न हिमालय सम्मान” से किया गया सम्मानित, असाधारण कार्यों और उत्कृष्ट कार्यशैली का मिला प्रतिफल
खूंखार रॉटविलर कुत्तों के हमले में घायल महिला का श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इलाज जारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहुंचकर जाना हाल
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश