कोटद्वार । जयहरीखाल विकास खंड के अंतर्गत राइंका मठाली में आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन बुधवार को छात्रों को योगासन, संस्कृत व अंग्रेजी संभाषण का अभ्यास सहित अन्य क्रियाकलाप कराएं गए। द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत प्रार्थना के साथ किया गया। प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से छात्रों को नवीन क्रियाकलापों से अवगत कराया जा रहा है। छात्रों को योग का महत्व बताते हुए उन्होंने योग को अपने जीवन में शामिल करने का आह्वान किया। तत्पश्चात छात्रों को अंग्रेजी व संस्कृत संभाषण व योग का अभ्सास कराया गया। एएनएम गीतांजलि ने छात्रों को रक्ताल्पता एवं आयरन एण्ड फोलिक एसिड के प्रयोग की जानकारी दी। इस अवसर पर दीपक जदली, विवेक भट्ट, रुचि पैन्यूली, नीलम सैनी और वंदना नेगी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य