थराली : चमोली के कुलसारी- नैल- ढालू मोटर मार्ग पर गुमटा तनोली तोक पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में दर्शन राम (56) पुत्र लूती राम, निवासी ग्राम पास्तोली व दिनेश चन्द्र जोशी (60) पुत्र बलराम जोशी, निवासी ग्राम नैल की मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस तथा डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां सवार दोनों व्यक्ति चित अवस्था में मिले। जिस पर मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित किया। जिसके पश्चात राजस्व पुलिस के द्वारा दोनों शवो पंचायतनामा कर शवों का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में किया जा रहा है।

More Stories
SGRRU में वैश्विक अनुसंधान अनुदान पर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दिखाई वैश्विक तस्वीर, दक्षिण कोरिया के प्रतिष्ठित योन्सेई विश्वविद्यालय के साथ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने किया एमओयू साइन
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने की राज्य में बारिश तथा बर्फबारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा, अधिकारियों को 24 x 7 अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश