चमोली : जनपद चमोली में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कुलसारी-ढालू-मोणा मोटर मार्ग पर गुमता टनोली तोक के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को लगभग डेढ़ बजे एक ऑल्टो कार (UK 11 TA 3880) सड़क से फिसलकर करीब 250 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। वाहन में केवल दो लोग सवार थे, जो इस भीषण हादसे में जान गंवा बैठे।
मृतकों की पहचान दर्शन राम (54 वर्ष), पुत्र स्तुती राम, निवासी ग्राम-पास्तोली, थराली, और दिनेश चन्द्र जोशी (60 वर्ष), पुत्र बलराम जोशी, निवासी ग्राम-नैल, थराली के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी थी।

More Stories
SGRRU में वैश्विक अनुसंधान अनुदान पर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दिखाई वैश्विक तस्वीर, दक्षिण कोरिया के प्रतिष्ठित योन्सेई विश्वविद्यालय के साथ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने किया एमओयू साइन
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनसेवा कैंपों का रिकॉर्ड, 459 कैंपों में 3.68 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने की राज्य में बारिश तथा बर्फबारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा, अधिकारियों को 24 x 7 अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश