पौड़ी : आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के तहत राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड ने मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सूची खोज भी सेवा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। पंचायत चुनावों में भाग लेने वाले मतदाता अब आयोग के पोर्टल secvoter.uk.gov.in पर जाकर ‘पंचायत मतदाता खोजें’ लिंक पर क्लिक कर अपना नाम खोज सकते हैं।
यह सुविधा उस अंतिम निर्वाचक नामावली के आधार पर दी जा रही है, जो आयोग द्वारा 17 जनवरी 2025 को घर-घर पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित की गयी थी। इसमें वे सभी नाम शामिल हैं, जो पुनरीक्षण के दौरान दर्ज किये गये थे। हालांकि, कुछ मतदाताओं के नाम कतिपय कारणों से उस समय सूची में सम्मिलित नहीं हो सके थे। ऐसे मामलों में आयोग ने 1 मार्च से 22 मार्च 2025 तक ग्राम स्तर पर वार्डवार बैठकों का आयोजन कर आवेदन लिये। संबंधित जनपदों द्वारा आयोग से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद ऐसे मतदाताओं के नाम भी पोर्टल पर खोजे जा सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, इसके लिये समस्त जनपदों में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। फिर भी यदि किसी पात्र मतदाता का नाम अभी भी सूची में नहीं है, तो वह निकटवर्ती विकासखंड या तहसील कार्यालय में जाकर प्रपत्र-2 भरकर नाम जोड़ने या संशोधन के लिये आवेदन कर सकता है।
More Stories
200 मीटर खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, चालक गंभीर
धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के आदेश जारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में पर्यटन विभाग बनाएगा मास्टर प्लान
डीएम सविन बंसल की संवेदनशीलता से गरीब परिवार को राहत, चंदुल के तीन बच्चों को मिला आवासीय स्कूल में दाखिला