बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में मंगलवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। चांदोक दोराहे के पास एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार सवार छह में से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी लोग बदायूं जिले के सहसवान थाना क्षेत्र के गांव चमनपुरा के निवासी थे और एक ही परिवार से संबंधित थे।
दिल्ली से लौटते वक्त हुआ हादसा
सीओ रामकरण सिंह के मुताबिक, मृतक परिवार दिल्ली के मालवीय नगर में अपने रिश्तेदार तनवीर से मिलने गया था और मंगलवार को वापस लौट रहा था। हादसे के समय कार में कुल छह लोग सवार थे। चांदोक दोराहे के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान तनवीज अहमद, मोमिना, निदा, जुबेर अली और दो वर्षीय मासूम जैनुल के रूप में हुई है। सभी बदायूं जिले के चमनपुरा गांव के निवासी थे। कार में सवार गुलनाज नामक महिला बुरी तरह झुलस गई है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दहशत और मातम का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही गांव चमनपुरा में मातम पसर गया। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की इस दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।
जांच जारी
प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खो बैठना बताया जा रहा है। सीओ रामकरण सिंह ने कहा कि घायलों के बयान और तकनीकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
डीएम आशीष भटगांई ने की महिला एवं बाल कल्याण कार्यों की समीक्षा, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश, एक अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा, गेट नम्बर 3 से ओपीडी एरिया तक होगा वाहन का संचालन