गोपेश्वर (चमोली)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन भराड़ीसैण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रदेश से मुखिया पुष्कर सिंह धामी भराडीसैण पहुंच गए है। यहां पहुंचने पर सीएम का पारंपरिक तौर स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि 21 जून को भराड़ीसैण में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सूबे के मुख्यमंत्री के साथ ही दस देशों के राजदूत भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भराडीसैण पहुंच गए है। उनका यहां पर पारंपरिक और स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के आगमन पर छोलिया लोक नृत्य और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी को पुलिस बल की ओर से गॉर्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया।

More Stories
भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोटद्वार में बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन व सुभाष जयंती के अवसर पर नेता जी का भावपूर्ण स्मरण किया
मुख्यमंत्री धामी ने किया कैंचीधाम बाईपास का स्थलीय निरीक्षण, यात्रा सीजन से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश
चार धाम यात्रा को चिकित्सकों का बनेगा पृथक कैडर – डाॅ. धन सिंह रावत