गोपेश्वर (चमोली)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन भराड़ीसैण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रदेश से मुखिया पुष्कर सिंह धामी भराडीसैण पहुंच गए है। यहां पहुंचने पर सीएम का पारंपरिक तौर स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि 21 जून को भराड़ीसैण में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सूबे के मुख्यमंत्री के साथ ही दस देशों के राजदूत भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भराडीसैण पहुंच गए है। उनका यहां पर पारंपरिक और स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के आगमन पर छोलिया लोक नृत्य और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी को पुलिस बल की ओर से गॉर्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- सावधानी बरतने की जरूरत
शैडो एरिया में नेटवर्क सैचुरेशन के लिए तेजी से किए जाए काम, टेलिकॉम कंपनियां अनिवार्य रूप से करें लीज एंड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन, मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
देहरादून : गुण्डा एक्ट के तहत 05 शातिर अपराधी किए जिलाबदर