गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पाडुलीगांव में पुश्ता टूटने से आवासीय मकानों को खतरा पैदा हो गया है। इसके चलते प्रभावित परिवार को पालिका के मिलन केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है।
कांग्रेस नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नगर पालिका गोपेश्वर के पाडुलीगांव में रघुवीर सिंह बिष्ट की मकान के आंगन का पुश्ता टूटने से राकेश बिष्ट के नवनिर्मित भवन की निर्माणाधीन दीवार ढह गई। इसके चलते अब दोनों आवासीय मकानों को खतरा पैदा हो गया है। प्रभावित राकेश बिष्ट के परिवार को नगर पालिका के सामूहिक मिलन केंन्द्र पाडुली में शिप्ट करा दिया गया है। इस मामले में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रभावितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
तहसील प्रशासन व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावितों को तिरपाल वितरित किए। तिरपालों के जरिए प्रभावित क्षेत्र को ढक दिया गया है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन