गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में पानी का संकट गहराता जा रहा है। इससे आम उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पेयजल संकट की स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है हल्दापानी, आदर्श कालोनी, गोपेश्वर गांव समेत तमाम इलाकों में पेयजल संकट पैदा हो गया है। इन इलाकों की पेयजल आपूर्ति भनाकतोक से होती है। यकायक पेयजल संकट गहराने के कारण लोग आफत में घिर गए है। इसके चलते लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। हालांकि लगातार बारिश तो रही है किंतु पेयजल संकट लोगों के गले नहीं उतर पा रहा है। जिला मुख्यालय के जिन इलाकों में पेयजल आपूर्ति हो रही है वहां पीला पानी और कीड़े मकोडों के आने की शिकायतें मिल रही है। इस तरह की स्थिति से बीमारी का खतरा बढ़ गया है। इलाके लोगों ने तत्काल पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कीड़े मकोडों से निजात दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस बनी कांवड़ियों की सारथी, SI यूनुस ने बिगड़ी कांवड़ यात्रा को संभाला, हुए “मैन ऑफ द डे” सम्मानित
ऑपरेशन कालनेमी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- सावधानी बरतने की जरूरत
शैडो एरिया में नेटवर्क सैचुरेशन के लिए तेजी से किए जाए काम, टेलिकॉम कंपनियां अनिवार्य रूप से करें लीज एंड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन, मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट