देहरादून : उत्तराखंड के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जजरेड खड्ड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर उप जिला अस्पताल विकासनगर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल के नेतृत्व में पुलिस और बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची। तीनों मृतकों के शव खाई से निकालने का कार्य देर शाम तक चलता रहा। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, वाहन तेज रफ्तार या सड़क पर फिसलन के कारण अनियंत्रित हुआ होगा, लेकिन सटीक कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी सड़कों की खतरनाक स्थितियों और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा की मांग कर रहे हैं।
More Stories
योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, राजकीय महाविद्यालयों में आउटसोर्स के माध्यम से होंगे तैनात, जनपदवार मेरिट के उपरांत साक्षात्कार से होगा अंतिम चयन
बिहार में एसआईआर की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी, फॉर्मों की छपाई एवं वितरण लगभग पूर्ण, Special Intensive Revision में कोई बदलाव नहीं किया गया, अफवाहों पर ध्यान न दें
अवैध खनन के विरुद्ध डीएम मयूर दीक्षित का सख्त एक्शन ,अवैध खनन में लगे पोकलैंड व जेसीबी सहित कई वाहन सीज