देहरादून : उत्तराखंड के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जजरेड खड्ड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर उप जिला अस्पताल विकासनगर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल के नेतृत्व में पुलिस और बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची। तीनों मृतकों के शव खाई से निकालने का कार्य देर शाम तक चलता रहा। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, वाहन तेज रफ्तार या सड़क पर फिसलन के कारण अनियंत्रित हुआ होगा, लेकिन सटीक कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी सड़कों की खतरनाक स्थितियों और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा की मांग कर रहे हैं।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- सावधानी बरतने की जरूरत
शैडो एरिया में नेटवर्क सैचुरेशन के लिए तेजी से किए जाए काम, टेलिकॉम कंपनियां अनिवार्य रूप से करें लीज एंड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन, मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
देहरादून : गुण्डा एक्ट के तहत 05 शातिर अपराधी किए जिलाबदर