देहरादून : राजधानी देहरादून में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय राजमार्ग 74 (NH-74) घोटाले के आरोपी, पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। 2017 में सामने आए इस करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में ईडी की टीम गहनता से छानबीन कर रही है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम किसानों को मुआवजा देने से संबंधित फाइलों और बैंकिंग दस्तावेजों को बारीकी से खंगाल रही है। माना जा रहा है कि इस घोटाले में जमीनों को खुर्दबुर्द करके करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की गई थी, जिसकी जांच ईडी द्वारा की जा रही है।
राजधानी देहरादून में एनएच- 74 घोटाले के आरोपी पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। 2017 में एनएच- 74 में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला है। ऐसे में किसानों को मुआवजा देने के फाइल के दस्तावेजों के साथ बैंकिंग दस्तावेजों को ईडी के अधिकारी खंगाल रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवान भी तैनात हैं। जमीनों को खुर्दबुर्द करके करके करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी, जिसके जांच चल रही है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप