देहरादून : उत्तराखंड में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और इसके साथ ही प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों 29 जून से 1 जुलाई तक प्रदेश के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में भीषण वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए भी भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विशेषज्ञों ने इन तीन दिनों को अत्यंत संवेदनशील अवधि करार दिया है। इस दौरान भूस्खलन, जलभराव, और नदियों व नालों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि की आशंका जताई गई है। ऐसे में आमजन से नदी-नालों के पास न जाने, अनावश्यक यात्रा से बचने और रात्रि में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। यात्रियों और पर्यटकों को सलाह दी गई है कि पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपदा की स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक इकाई को तुरंत सूचित करें।
More Stories
दिल्ली पुलिस ने एसडीआरएफ पुलिस कर्मियों को 10 हजार के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग