5 July 2025

सात जिलों में रेड अलर्ट, तीन दिन बेहद संवेदनशील

देहरादून  : उत्तराखंड में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और इसके साथ ही प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों 29 जून से 1 जुलाई तक प्रदेश के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में भीषण वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए भी भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

विशेषज्ञों ने इन तीन दिनों को अत्यंत संवेदनशील अवधि करार दिया है। इस दौरान भूस्खलन, जलभराव, और नदियों व नालों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि की आशंका जताई गई है। ऐसे में आमजन से नदी-नालों के पास न जाने, अनावश्यक यात्रा से बचने और रात्रि में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। यात्रियों और पर्यटकों को सलाह दी गई है कि पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपदा की स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक इकाई को तुरंत सूचित करें।

You may have missed