बागेश्वर : जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष भटगांई ने शनिवार को जिला मुख्यालय के समीप संचालित 15-बेड वाले नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में उपचाराधीन व्यक्तियों से संवाद किया और उनकी जरूरतों व अनुभवों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने केंद्र में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, स्वच्छता, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा सहयोग एवं परामर्श सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने रसोईघर एवं सामान्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।
उन्होंने केंद्र स्टाफ के नियमित प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित और सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे केंद्रों का उद्देश्य केवल उपचार ही नहीं, बल्कि पुनर्वास के माध्यम से सामाजिक पुनर्स्थापन भी है, और इसके लिए सेवा की गुणवत्ता बनाए रखना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन