बागेश्वर : जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष भटगांई ने शनिवार को जिला मुख्यालय के समीप संचालित 15-बेड वाले नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में उपचाराधीन व्यक्तियों से संवाद किया और उनकी जरूरतों व अनुभवों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने केंद्र में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, स्वच्छता, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा सहयोग एवं परामर्श सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने रसोईघर एवं सामान्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।
उन्होंने केंद्र स्टाफ के नियमित प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित और सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे केंद्रों का उद्देश्य केवल उपचार ही नहीं, बल्कि पुनर्वास के माध्यम से सामाजिक पुनर्स्थापन भी है, और इसके लिए सेवा की गुणवत्ता बनाए रखना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
दिल्ली पुलिस ने एसडीआरएफ पुलिस कर्मियों को 10 हजार के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग