बागेश्वर : जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष भटगांई ने पंद्रहपाली और आसपास के गांवों में लगातार खराब संचार सेवाओं की मिल रही शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि संचार सेवा मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल है, और विशेषकर वर्तमान मानसून की परिस्थिति में इसकी सुलभता अत्यंत आवश्यक हो जाती है।
स्थानीय नागरिकों द्वारा उठाई गई समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने भारत नेट के प्रधान महाप्रबंधक सुमित गुप्ता से दूरभाष पर वार्ता की और क्षेत्र में संचार व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस पर सुमित गुप्ता ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि अगले दो दिनों के भीतर पंद्रहपाली क्षेत्र में संचार सेवाएं सामान्य कर दी जाएंगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संचार विभाग को निर्देशित किया कि सुधार कार्यों की नियमित निगरानी करते हुए क्षेत्रवासियों को वास्तविक स्थिति की जानकारी दी जाए।
उन्होंने कहा कि संचार सेवाएं न केवल सामान्य जीवन के लिए, बल्कि आपातकालीन स्थिति में त्वरित सूचना प्रेषण हेतु भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और प्रशासन इस विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन