देहरादून। प्रदेश के चार जिलों देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत में मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली चमकने और तेज बौछारों के साथ बारिश के कई दौर देखने को मिल सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इन जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि विशेषकर पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज बारिश के हालात बन सकते हैं।
देहरादून शहर में भी अगले कुछ दिनों तक मूसलधार बारिश की चेतावनी दी गई है। बृहस्पतिवार को गर्जन के साथ एक से अधिक दौर की वर्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि मानसून की सक्रियता के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर नदी-नालों के किनारे रहने वाले और पहाड़ी मार्गों पर यात्रा कर रहे लोगों को।
प्रशासन ने भी जनता से अपील की है कि आवश्यक सतर्कता बरतें और मौसम की ताज़ा जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन या मौसम विभाग की वेबसाइट से संपर्क बनाए रखें।
-
पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका से सावधानी बरतें।
-
निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।
-
बिजली चमकने के दौरान खुले में न रहें।
More Stories
डीएम ने परखी कपकोट में आपदा प्रबंधन की मुस्तैदी, सुबह-सुबह किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भी किया दौरा
सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने पंचायती चुनाव को लेकर पोलिंग बूथो का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश
सोनप्रयाग में सुरक्षित निकाले गए 40 तीर्थयात्री, यमुनोत्री हाईवे खोलने का काम जारी