टिहरी : मंगलवार, दिनांक 01 जुलाई 2025 सायं, टिहरी गढ़वाल मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल द्वारा विकासखण्ड जखनीधार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी आर.ओ. और ए.आर.ओ. को निर्देशित किया गया कि नामांकन सम्बन्धित किए जा रहे सभी कार्यों को नियमानुसार एवं त्रुटि रहित करवाएं। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोलिंग बूथ रा. प्रा. वि. उठड़, बड़कोट एवं नन्दगांव का निरीक्षण किया गया, जिसमें आवश्यक व्यवस्था जैसे विद्युत, पानी व भोजन आदि की व्यवस्थाओं को ससमय करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह, आरओ दीपक पाल, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम ने परखी कपकोट में आपदा प्रबंधन की मुस्तैदी, सुबह-सुबह किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भी किया दौरा
उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्ट जारी, अगले पांच दिन ऐसा ही बना रहेगा मौसम का मिजाज
सोनप्रयाग में सुरक्षित निकाले गए 40 तीर्थयात्री, यमुनोत्री हाईवे खोलने का काम जारी