गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रस्तावित पार्किंग निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डीएम तिवारी ने जिले में निर्माणाधीन, निर्मित और प्रस्तावित पार्किंगों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद चमोली में कुल 30 पार्किंग स्थलों का निर्माण प्रस्तावित है। इसमें 21 पार्किंग मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत हैं। इनमें नौ पार्किंग जिला विकास प्राधिकरण चमोली द्वारा बनाए जा रहे हैं। अब तक कुल 30 पार्किंगों में से आदिबद्री, लोहाजंग, भराड़ीसैंण और पुलना के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं और अन्य कार्य प्रगति पर हैं।
डीएम तिवारी ने पार्किंगों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने एवं प्रस्तावित पार्किंगों की ससमय सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों को शेष कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा गया। उनका यह भी कहना था कि पार्किंग की उपलब्धता से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी तथा यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। बैठक में जनपद के सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम के माध्यम से एवं मैप क्लर्क, कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण एवं पेयजल निर्माण निगम श्रीनगर गढ़वाल के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की