- दुखद खबर: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा 8 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
पिथौरागढ़ : मंगलवार को पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हो गया। यहां थल –पिथौरागढ़ मार्ग पर सवारियों से भरा मैक्स वाहन नदी में जा गिरा। हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर है जबकि 3 घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस, राजस्व पुलिस, आपदा प्रबंधन टीम स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को थल-पिथौरागढ़ मार्ग पर मुवानी से बोकटा की तरफ जा रहा मैक्स वाहन मुवानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त मैक्स में 11 सवारियां मौजूद थी। घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी रेखा यादव ने बताया कि वाहन थी कि अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया। जिसे बाद वाहन अपने अंतिम स्टेशन पर पहुंचने से कुछ कदम पहले ही नदी में जा गिरा। इस घटना में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक स्कूली बच्ची भी शामिल है। इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र में मातम छाया है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 अगस्त 2025
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी