देहरादून : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित आर्मी अस्पताल पहुंचकर उत्तरकाशी के धराली हर्षिल क्षेत्र में आई दैवीय आपदा के दौरान घायल हुए 14 राजपूताना राइफल्स के लेफ्टिनेंट कर्नल आदर्श टी एवं राइफलमैन केशव सहवाग से भेंट कर उनका हालचाल जाना।
सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों से घायल जवानों के उपचार की जानकारी ली तथा उनके समुचित उपचार को कहा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर राम सिंह थापा, सेना अस्पताल के कमांडेंट ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह सहित सेना अस्पताल के चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तरकाशी आपदा घायलों से मिले पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, बेहतर इलाज के दिए निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार में देवी रोड सहित विभिन्न वार्डों में जलभराव की स्थिति को लेकर किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मिला नया आयाम, डीएम आशीष भटगांई ने हैलो हेल्थ हेल्पलाइन सेवा का किया शुभारंभ