गोपेश्वर (चमोली)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने नंदानगर के आपदा प्रभावित कुंतरी लगा फाली, सैंती, सरपाणी, सेरा तथा धुर्मा गांवों का भ्रमण कर पीड़ितों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। बुधवार को भट्ट ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर प्रभावितों की समस्याएं सुनी और निस्तारण का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि आपदा में कई जाने तो गई है अपितु निजी परिसंपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। प्रभावितों को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन प्रभावितो के साथ है। प्रभावितों को उनके हाल पर नहीं छोड़ा जाएगा। प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, नंदानगर की ब्लॉक प्रमुख हिमा नेगी, जिपंस महेंद्र नेगी, गोपेश्वर के पालिकाध्यक्ष संदीप रावत, डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र रावत, दिगम्बर रावत समेत स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्र में मौजूद रहे।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित