गोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने जीजीआईसी की बालिकाओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति का पाठ पढ़ाया। जीजीआईसी गोपेश्वर में छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता सत्र में चौरसिया ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, महिला अपराध, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति का पाठ पढ़ाया। उन्होंने महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न और पॉक्सो एक्ट के बारे में कानूनी जानकारी देते हुए महिलाओं को आपराधिक घटनाओं के दौरान पुलिस द्वारा दी जाने वाली सहायता पर विस्तार से रोशनी डाली। वास्तविक घटनाओं और केस स्टडी के माध्यम से छात्राओं को अधिकारियों के बारें में जानकारी भी दी।
छात्राओं को पुलिस सहायता हेतु महिला हेल्पलाइन, हर थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क/बाल थाना व त्वरित सहायता हेतु हेल्पालइन नम्बर डायल 112 के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने इन सहायताओं का लाभ लेने की अपील की।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित