जोधपुर। राजस्थान में आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। दोनों एजेंसियों ने जोधपुर संभाग में कई स्थानों पर छापेमारी कर तीन संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। इनमें से दो संदिग्ध जोधपुर से जबकि एक जैसलमेर से पकड़ा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए संदिग्धों पर अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संपर्क और फंडिंग नेटवर्क से जुड़ाव होने का संदेह है। एटीएस और आईबी की टीमें उनके संपर्कों और नेटवर्क की गहन जांच कर रही हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई कथित आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी सूचनाओं के आधार पर की गई है। फिलहाल छापेमारी और पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद मामले में और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।

More Stories
हिन्दू जागरण मंच ने धूमधाम से मनाया इगास बग्वाल
75 वर्षीय किसान ने कीवी–इलायची की खेती से बदली तकदीर, बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत; “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” का सफल उदाहरण
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन