गोपेश्वर(चमोली)। ज्योतिर्मठ पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान के दौरान 7.24 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार की ओर से नशे के विरूध चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्योतिर्मठ पुलिस ने कर्णप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेन्द्र राणा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक ज्योतिर्मठ देवेन्द्र रावत के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया। ग्रीफ टीसीपी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 7.24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान पाखी निवासी रुपेश पंवार उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपित के विरोध में कोतवाली ज्योतिर्मठ में एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है।
एसपी पंवार ने जनपदवासियों को आश्वस्त किया है कि नशे का व्यापार करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपील की है कि यदि कहीं भी नशे की अवैध बिक्री की सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

More Stories
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से पहाड़ में आत्मनिर्भरता की मिसाल ग्रामसभा पाटा के कुलानंद चमोली
डीएम सविन बंसल के निरीक्षण का असर; आईएसबीटी पर निकासी गेट खुला; पार्किंग निर्माण प्रारंभ
शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी