चमोली । पहाड़ों में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड लौट आई है और बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब तथा फूलों की घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई है। ताज़ा हिमपात के चलते इन क्षेत्रों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
वहीं निचले इलाकों में बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम के और बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है।
मौसम में आए इस बदलाव को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा से पहले मौसम की अद्यतन जानकारी लेने और आवश्यक सुरक्षा इंतज़ाम के साथ ही यात्रा करने की सलाह दी गई है।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत