पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के नौली स्थित प्राचीन बयाली भूतनाथ मंदिर में 18 जनवरी से 11दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से बयाली भूतनाथ में 18 जनवरी से 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास आचार्य महादेव किमोठी भगवान की विभिन्न कथाओं का वाचन करेंगे। 27 जनवरी को जल कलश यात्रा, 28 को पूर्णाहुति मंत्रोच्चारण के साथ समापन होगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से इस शिव महापुराण में कथा श्रवण के लिए पहुंचने की अपील की है।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित