देहरादून: वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से वांछित/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों पर टीमें गठित कर प्रभावी कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में कोतवाली केन्ट में पंजीकृत हिट एंड रन के मामले में पंजीकृत मु0अ0स0- 204/06 धारा 279,338,427,304ए भादवि, जिसमें अभियुक्त नन्द वीर उर्फ मिथुन, जो अभियोग के विचारण के दौरान न्यायालय के समक्ष पेश न होकर वर्ष 2013 से लगातार फरार चल रहा था, जिस पर न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरूद्व स्थाई वारण्ट जारी किया गया था। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 05 हजार रु० का ईनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी/पतारसी तथा सर्विलांस के माध्यम से जानकारियां एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर आज दिनांक 11/03/2025 को अभियुक्त नन्द वीर उर्फ मिथुन को झाझरा क्षेत्र में सुभारती अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया।
नाम/पता अभियुक्त :-
- नन्द वीर उर्फ मिथुन पुत्र स्व0 नत्थुराम निवासी-32, हाईडिल कालोनी, ढकरानी, विकासनगर, देहरादून
पुलिस टीम :-
01- अ0उ0नि0 महेन्द्र सिंह नेगी
02- कानि0 संजीत कुमार
03- कानि0 देवेन्द्र कुमार
More Stories
हरिद्वार : होली से पहले मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की जिले में बड़ी कार्रवाई, 80 किलोग्राम पनीर कराया नष्ट
वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस गीता सिंह को डॉ. अंबेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित
श्री झण्डे जी मेले की भव्यता बढ़ाने पंजाब से पहुंची पैदल संगत, पुष्प वर्षा व श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों के साथ हुआ श्री दरबार साहिब में पैदल संगत का भव्य स्वागत