देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को और अधिक सुव्यवस्थित और जनता के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खेल सचिवालय, उत्तराखंड ने एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन “38NGUK” लॉन्च किया है। यह एप्लीकेशन एंड्रॉइड(android) और आई.ओ.एस (iOS) दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। “38NGUK” एप्लीकेशन के माध्यम से खेल प्रेमी आसानी से लाइव स्कोर, मेडल टैली, भाग लेने वाली टीमें, और प्रतिभागियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, इस एप्लीकेशन पर खेलों के वेन्यू, तिथियों, और खेलों से संबंधित अन्य विवरण भी उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय खेल सचिवालय का यह कदम डिजिटल युग में खेल आयोजन को और अधिक पारदर्शी और दर्शकों के करीब लाने का प्रयास है। एप्लीकेशन की मदद से दर्शक घर बैठे ही खेलों की हर छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय खेल सचिवालय ने जनता से आग्रह किया है कि वे “38NGUK” एप्लीकेशन डाउनलोड करें और 38वें राष्ट्रीय खेलों का आनंद डिजिटल माध्यम से लें।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेल में मौली संवाद: नेशनल स्पोर्ट्स विजन कॉन्क्लेव’ का दसवां दिन
38वें राष्ट्रीय खेल : 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए केरल बना चैंपियन, उत्तराखंड को सिल्वर, दिल्ली ने कांस्य जीता
उत्तर प्रदेश में पर्वतीय विकास मंत्री रहे स्व. चंद्रमोहन सिंह नेगी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि