देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेल ने “ग्रीन गेम्स” थीम के तहत सस्टेनेबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल के अंतर्गत, इवेंट की ब्रांडिंग के लिए किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया है। इसके बजाय, 6 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में होर्डिंग्स और बिलबोर्ड्स के लिए रीसायकल किए जाने योग्य सन फैब्रिक का उपयोग किया गया है, जिसे इवेंट के बाद पुन: उपयोग और रीसायकल किया जा सकेगा।
यह पर्यावरण-अनुकूल पहल संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के सतत विकास लक्ष्यों(Sustainable Development Goals) (SDGs) के साथ मेल खाती है। यह कदम प्लास्टिक कचरे को कम करने, सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर आयोजनों को पर्यावरणीय संरक्षण में योगदान देने के उदाहरण के रूप में पेश करता है।
“ग्रीन गेम्स” थीम का उद्देश्य लोगों और संगठनों को ऐसे कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है जो पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी को प्राथमिकता देते हैं। सस्टेनेबिलिटी को मुख्य प्राथमिकता बनाकर, 38वें राष्ट्रीय खेल यह दिखाते हैं कि खेल सार्थक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण