उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण, चिन्यालीसौड़ में पहली बार सामूहिक मंगसीर बग्वाल का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वहां के सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ताओं और टीम कर्तव्य के सामूहिक प्रयासों का परिणाम था। हर्षोल्लास से भरे इस आयोजन में स्कूली छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ क्षेत्रीय लोकगायकों और लोक कलाकारों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से समां बांध दिया। पारंपरिक गढ़ भोज ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
इस ऐतिहासिक आयोजन में लोगों की भारी उपस्थिति ने इसे और गौरवपूर्ण बना दिया। सीमित संसाधनों के बावजूद इतने भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति को हार्दिक बधाई। हम सभी का यह संकल्प है कि चिन्यालीसौड़ को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र बिंदु बनाएंगे और अपनी समृद्ध परंपरा व संस्कृति को निरंतर बढ़ावा देंगे।
More Stories
आरकेडिया में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल रहे मौजूद
गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश मास्टरजी के पक्ष में धर्म धाद ने भाजपा – कांग्रेस के माथे पर डाली चिंता की लकीरें
जिला चिकित्सालय पौड़ी की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत