2 November 2024

जितने में खरीदा गाड़ी का VIP नम्बर उतने में आ जाए एक लग्जरी कार, चण्डीगढ़ में ई-नीलामी में बिके फैंसी नंबर

चंडीगढ़। आपको भी कुछ ना कुछ शौक जरूर होगा। कहते हैं कि शौक से बढ़कर कुछ नहीं। अपना शौक पूरा करने के लिए लोग कुछ भी करने का तैयार रहते हैं। कुछ ऐसा ही चंडीगढ़ में भी देखने को मिला। यहां एक शख्स ने VIP नंबर हासिल करने के लिए उतनी ही कीमत चुकाई, जितने में एक नई लग्जरी कार खरीदी जा सकती है।

शहर में फैंसी और VIP नंबर खरीदने का काफी क्रेज है। शहरवासियों में अपनी लग्जरी गाड़ियों में फैंसी नंबर लगाने की चाहत रहती है। इसके लिए वह पैसे की भी परवाह नहीं करते हैं।  E-नीलामी के तहत CH 01-CW-0001 नंबर 16 लाख 50 हजार रुपये में बिका। जबकि, दूसरे नंबर पर सबसे अधिक राशि पर 20 लाख रुपये में नंबर नीलाम हुआ है। यह नंबर CH-01-CW- 0009 नंबर रहा है।

रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी के कार्यालय ने 21 सितंबर से 23 सितंबर तक वाहन नंबर 0001 से 9999 तक नई सीरीज CH- 01-CW के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी और चाइस) के साथ-साथ पिछली सीरीज के बचे हुए फैंसी और स्पेशल नंबरों की ई-नीलामी की है, जिसमें कुल 489 पंजीकरण नंबरों की नीलामी की गई है। जिन्हें बेचकर 2,26,79,000 रुपये का भारी राजस्व प्राप्त हुआ है।

टॉप-10 में कौन से फैंसी नंबर बिके

नंबर कीमत
CH 01-CW–0001 1650000
CH 01-CW-0009 1000000
CH 01-CW-0005 998000
CH 01-CW-0007 707000
CH 01-CW-0003 601000
CH 01-CW-0002 525000
CH 01-CW-0008 415000
CH 01-CW-0033 315000
CH 01-CW-0006 301000
CH 01-CW-0015 276000