सतपुली/पौड़ी। पौड़ी जिले के सतपुली में देर रात को भीषण अग्निकांड हो गया, जिसमें एक पुलिस बूथ और 12 दुकानें जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार सतपुली चैराहे के पास रात करीब 8.15 बजे आग से पुलिस बूथ और 12 दुकानें पूरी तरह जल गई। सतपुली पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये दुकानें जली
- दीपक पंवार पुत्र जमुना प्रसाद दुकान कॉस्मेटिक दुकान।
- मनोज नैनवाल निवासी सतपुली, कॉस्मेटिक की दुकान।
- युसूफ पुत्र यामिन, नाई की दुकान।
- इरफान पुत्र मोहम्मद उमर, फल विक्रेता।
- नईम पुत्र बाबू, फल विक्रेता।
- मोहम्मद राजा पुत्र इमामुद्दीन, फल विक्रेता।
- नईम पुत्र अब्दुल रशीद, हैंडलूम की दुकान।
- राजेंद्र प्रसाद बौंठियाल, कापी-किताब की दुकान।
- हसीब, फर्नीचर की दुकान।
- दीपक डबराल पुत्र शालिग्राम, घड़ी की दुकान।
- सशांक घिल्डियाल, टूर एंड ट्रैवल।
- छोटू गुप्ता पुत्र मैहर चंद गुप्ता, कॉस्मेटिक की दुकान।
- पुलिस बूथ।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण