पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में आगामी 4 मार्च को प्रस्तावित विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को विधानसभावार कार्यक्रम की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दिन सभी कार्यक्रम स्थलों पर बहुउद्देशीय शिविर और लोगों की ओर से यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसको सीएम हेल्पलाइन से कनेक्ट करते हुए उनका शीघ्रता से निस्तारण करवाएं। साथ ही लोगों को कार्यक्रम स्थल पर सरकार के विभिन्न विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करें और इसका लाभ दिलवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी पूर्ण करें। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर सहित संबंधित उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरिद्वार : “पोषण ट्रेकर” संचालन को लेकर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की समीक्षा बैठक, 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कर्मियों की सेवा समाप्ति के निर्देश