बागेश्वर : जिले में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष पहल की शुरुआत हुई। जिसमें उन्हें शिक्षा, पुरातत्व स्थल, सरकारी कार्यालयों, शहीद पार्कों और मंदिरों तक सुगम यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह दिव्यांग रथ जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों और सार्वजनिक भवनों, शासकीय कार्यालयों, जिला पुस्तकालयों का भ्रमण करेगा। यात्रा के दौरान दिव्यांगजनों को इन स्थानों पर आने-जाने और काम करने में आने वाली समस्याओं का विश्लेषण किया जाएगा। इस विश्लेषण के आधार पर भविष्य में इन समस्याओं को हल करने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।
जिलाधिकारी ने इस पहल के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य शहर भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी भवनों, नगर पालिका कार्यालयों, सिनेमा घरों, पर्यटन स्थलों, पुस्तकालयों, बाजारों आदि सार्वजनिक स्थानों पर सुगमता मानदंडों पर चर्चा करना है। इस पहल से दिव्यांगजनों की असल समस्याओं को समझने में मदद मिलेगी, ताकि इन मुद्दों को शहरी नीतियों और विकासात्मक रणनीतियों में समाहित किया जा सके। साथ ही एस टू एक्सेस एप ( yes To Access App) के माध्यम से भी उनकी गतिविधियों का आंकलन के ऑनलाइन विवरण दर्ज किया जायेगा। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
More Stories
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “बायोटेक फ्रंटियर्स 2025” का आगाज, देश के 8 राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
पुष्प वर्षा के साथ नगर परिक्रमा में गूंजे श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे, ऐतिहासिक नगर परिक्रमा में दूनवासियों ने गुरु की संगत का किया जोरदार स्वागत
एम्स में प्रत्येक तीमारदार को अब पास रखना जरूरी, व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने उठाया कदम